ट्रेनिंग करके चीन से लौटे इंजीनियर को कड़ी निगरानी में रखा

ट्रेनिंग करके चीन से लौटे इंजीनियर को कड़ी निगरानी में रखा



मुरैना । चायना से लौटा इंजीनियर पहुंचा जांच कराने,।  ग्वालियर जेएएच हास्पिटल में लिये जांच के नमूने, इंजीनियर गौरव सिकरवार एक महीने की ट्रेनिंग पर गया था चायना, 20 जनवरी को लौटा भारत, 10 फरवरी को कराईं जांचें, एक महीने तक रखा जायेगा निगरानी में, मुरैना जिला चिकित्सालय प्रबंधन हुआ सर्तक, चिकित्सालय में बनाया आईसोलेशन वार्ड, 4 पलंग, स्टाफ किया नियुक्त।