टॉप स्पीड में पुराने चेतक से 15km/h पीछे, लेकिन प्रति किमी 6 गुना पैसे बचाता है इलेक्ट्रिक वर्जन

गैजेट डेस्क. बजाज का चेतक इलेक्ट्रिक भारतीय बाजार में दस्तक दे चुका है। 14 साल बाद चेतक की वापसी हुई है। नया मॉडल पुराने से पूरी तरह अलग है। इसकी कीमत 1.15 लाख रुपए है। कंपनी ने इसके अर्बन और प्रीमियम दो वैरिएंट पेश किए हैं। वहीं, इसे 6 कलर वैरिएंट में खरीद पाएंगे। इसकी प्री-बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। नया चेतक इलेक्ट्रिक पुराने चेतक से कितना अलग है, इसे ग्राफिक्स में देखें...


95+ किलोमीटर की रेंज


बजाज चेतक इलेक्ट्रिक में 3 किलोवॉट की बैटरी और 4080 वॉट की मोटर दी है। ये 16Nm का टॉर्क जनरेट करती है। बैटरी और मोटर को IP67 रेटिंग दी गई है। यानी ये डस्टप्रूफ और वाटरप्रूफ है। कंपनी का दावा है कि 5 घंटे में स्कूटर की बैटरी फुल चार्ज हो जाती है। स्कूटर में ईको और स्पोर्ट के दो ड्राइविंग मोड दिए हैं। फुल चार्ज होने पर ईको मोड में 95 किलोमीटर तक का रेंज देता है। वहीं, स्पोर्ट मोड में ये 85 किलोमीटर तक चलेगा। स्कूटर के साथ चार्जर मुफ्त दिया जाएगा। वहीं, फास्ट DC चार्जर को कंपनी आपके घर मुफ्त इन्स्टॉल कराएगी।