शिवराज सरकार के कार्यकाल की योजनाओं की होगी समीक्षा, IAS अफसरों की 5 समिति करेगी जांच

शिवराज सरकार के कार्यकाल की योजनाओं की होगी समीक्षा, IAS अफसरों की 5 समिति करेगी जांच





भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने IAS अफसरों की 5 समितियों का गठन किया है।


समिति शिवराज सरकार के समय की अनुपयोगी योजनाओं की समीक्षा करेगी।


समिति तय करेगी की पुरानी योजनाओं को जारी रखा जाए या नहीं।


समिति गठन को लेकर सरकार ने आदेश जारी कर दिया है।