सीएम के निर्देश पर जीवाजी विश्वविधालय के डिप्टी रजिस्ट्रार और परीक्षा नियंत्रक पर निलंबन की कार्यवाही


सीएम के निर्देश पर जीवाजी विश्वविधालय के डिप्टी रजिस्ट्रार और परीक्षा नियंत्रक पर निलंबन की कार्यवाही





ग्वालियर/ जीवाजी विश्वविद्यालय के इतिहास में पहली बार सीएम के निर्देश पर परीक्षा नियंत्रक और डिप्टी रजिस्ट्रार पर निलंबन की कार्रवाई शुरू हो गई है बीते दिन मुख्यमंत्री कमलनाथ कलेक्टर्स और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंस में काफी सख्त नजर आये, उन्होंने साफ कहा कि जो कलेक्टर और विभागीय अधिकारी काम नही करेंगे वे हटा दिये जायेंगे ग्वालियर के जीवाजी विश्वविद्दालय प्रशासन ने भी एक छात्र के काम पर ध्यान नही दिया उसने इसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर की थी जिसके चलते सीएम ने संबंधित अधिकारियों को तुरंत निलंबित करने के निर्देश दिये है।


दरअसल विकास सागर नामक छात्र ने 2014 में कॉलेज आफ लाइफ साइंसेज से पैरामेडिकल बीएसआरटीसी डिग्री के लिए एडमिशन लिया था 2 साल की डिग्री के दौरान एक बार फेल होने पर दोबारा उसकी परीक्षा नहीं कराई गई जबकि नियमानुसार अगली बार उसे परीक्षा में शामिल किया जाना था इसके लिए छात्र विकास कई बार परीक्षा नियंत्रक और गोपनीय विभाग के अफसरों से मिला विद्यालय प्रबंधन अपने यहां कोर्स का सिलेबस नहीं होने की बात कही इस पर छात्र ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज करा दी।


यह शिकायत एल वन स्तर पर पहुंच गई क्वेरी आने पर विभाग के संबंधित क्लर्क ने मामले को चिकित्सा शिक्षा परिषद को भेज दिया हालांकि विश्वविद्यालय प्रशासन ने संबंधित पर कार्रवाई करके उसकी दो वेतन वृद्धि रोक दी थी लेकिन सीएम की जन अधिकार वीसी मैं इस मामले में डिप्टी रजिस्ट्रार अभयकांत मिश्रा और परीक्षा नियंत्रक के एस सैंगर के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई के निर्देश दिए। अब जीवाजी विश्वविद्यालय प्रशासन मुख्यमंत्री के आदेश के तहत इन दोनों को निलंबित करने जा रहा है।