सरनाम सिंह के निवास पर पहंचे,पशुपालन मंत्री लाखन सिंह यादव
दतिया। मध्यप्रदेश शासन के पशुपालन ,मछुआ कल्याण,मत्स्य विकास मंत्री माननीय लाखन सिंह यादव कल सोमवार को अपने दतिया प्रवास के दौरान दतिया के वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं जिला महामंत्री डॉ सरनाम सिंह राजपूत के निवास पर पहुंचे । मंत्री श्री लाखन सिंह यादव ने यहां डॉ सरनाम सिंह राजपूत की नातिन एवं दतिया ग्रामीण व्लाक अध्यक्ष पुष्पराज सिंह राजपूत की पुत्री तपश्या राजपूत के दुखद निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की। इस अवसर पर सेवढा विधायक कु घनश्याम सिंह जी, भांडेर विधायक श्रीमती रक्षा सरोनिया ने भी तपश्या राजपूत के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त कर पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया। इस अवसर पर को ग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश महासचिव मुरारी लाल गुप्ता,जिला पंचायत सदस्य जगदीश रावत,कांग्रेस के कार्यकारी जिला अध्यक्ष अशोक दांगी बगदा,दाऊ हुकुम सिंह यादव रिछरा फाटक वाले,मुलू सरपंच,वासुदेव सिंह सरपंच,जितेंद्र प्रजापति, मुकेश पटैल, राजेन्द्र शर्मा वीरू भी मौजूद रहे
सभी उपस्थिजनो ने दिवगंत तपश्या राजपूत की आत्मा की शांति हेतु ईस्वर से प्राथना की ।