सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन


छतरपुर। शहर सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन कारक देव वाईपास पर वार्ड नंबर 11 और 12 में हुआ आयोजित, हर विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की मौजूदगी में वार्ड वासियों के लिए गए आवेदन, कुछ आवेदनों का तुरन्त किया गया निराकरण कांग्रेस शहर अध्यक्ष राजेंद्र पप्पू अग्रवाल ने बताया कि कल दिनांक 12 फरवरी 2020 को वार्ड नंबर  15 एवं 25 में आयोजित होगा शिविर, जिस कार्यक्रम का स्थान नया मोहल्ला मीट मार्किट पर होगा आयोजित। इस कार्यक्रम के प्रभारी प्रशासक नगरपालिका कलेक्टर मोहित बुंदस, यह कार्यक्रम कमलनाथ सरकार एवं नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह के मार्गदर्शन में  छतरपुर विधायक आलोक चतुर्वेदी और नगर पालिका सीएमओ अरुण पटेरिया द्वारा प्रत्येक वार्ड में प्रशासनिक अमले के साथ लगाया जा रहा है केम्प। शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र पप्पू अग्रवाल ने बताया कि  जो भी आवेदन पिछले  शिविर में आए हैं उनमें कई आवेदन निराकृत करा दिए गए हैं  और नाली, सड़क, गरीबी रेखा के राशन कार्ड इत्यादि आवेदन इस शिविर में वार्ड वासियों द्वारा दिए जा रहे हैं जिनका निराकरण भी जल्द किया जाएगा और इस मौके पर नगर पालिका सीएमओ अरुण पटेरिया, संजेश नायक, प्रमोद बददे चौधरी, सुरेश वर्मा पूर्व वार्ड पार्षद, सन्ताबन घोष, राजेन्द्र पप्पू अग्रवाल, सुरेश बाबू खरे,रामप्रसनन शर्मा,राजेश पप्पू चौरसिया, कार्तिके सनागो सहित प्रशासन के कर्मचारी एवं अधिकारी मौजूद रहे।।