संकट की घड़ी में घायल कैमरामैन को मुहैया करवाई सहायता
भोपाल। कहते है दूसरों की मदद करके इंसान को जो सुख,शांति और समृद्धि प्राप्त होती हैं वह कहीं और नहीं हो सकती। क्योंकि जितनी अजीब ये बाहर की दुनिया है,उससे भी ज्यादा अजीब हमारे अंदर की दुनिया है। इंसान अपनी जिन्दगी में हर कार्य सुख के अनुभव को प्राप्त करने के लिए करता हैं अगर जिन्दगी में परम आनंद की प्राप्ति करनी है तो निस्वार्थ भाव से संकट की घड़ी में अपने साथियों की मदद जरूर करनी चाहिए। वही कार्य इन दिनों राजधानी भोपाल में वीडियो जर्नलिस्ट सोशल वेलफेयर सोसाइटी हुजूर भोपाल के द्वारा किया जा रहा हैं। बुधवार को भी संस्था के साथियों ने पिछले दिनों राजधानी भोपाल के माता मंदिर पर महिला कांग्रेस जिला इकाई के द्वारा किये गए प्रदर्शन के दौरान कार की चपेट में आने से बुरी तरह घायल हुए कैमरामैन गणेश पारस
के निवास पर पहुँचकर हालचाल जानने के बाद संस्था की ओर से
उनको आर्थिक सहायता मुहैया करवाई। इस मौके पर अध्यक्ष सुशील यादव,सईद खान,ओवेज मंसूरी,उमेश यादव,डैनी खान,इमरान खान,अनिल शर्मा आदि मौजूद थे।