पुस्तकालय और सूचना विज्ञान पर तीन दिवसीय सेमीनार
जीवाजी विश्व विद्यालय ग्वालियर में पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञानअध्ययनशाला द्वारा तीन दिवसीय अंतर्राष्टीªय सम्मेलन काआयोजन होने जा रहा है। यह आयोजन 14 से 16 फरवरी 2020 तक होगा। इसमें फ्रांस से01, बेलजियम से 01,बांग्लादेश से 02, थाईलेंड से 03, ईरान से01, श्रीलंका से 01 स्पीकर (विषय विशेषज्ञ) अपने विचार व अनुभवसाझा करेंगे।इसके अलावा पूरे भारतवर्ष से पुस्तकालय और सूचना विज्ञान सेजुड़े 30 मूर्धन्य विद्धवान और लगभग 300 प्रतिनिधि इस सम्मेलनमें भागीदार बनने जा रहे हैं। 98 सम्मेलन मंे 98 शोधपत्र भीप्रस्तुत किये जायेंगे।