निवाड़ी जिले की देसी शराब की दुकानों पर 2 दिनों लगातार सघन छापामारी
निवाड़ी । जिले में संचालित मदिरा दुकानों के कम रेट पर मुद्रा विक्रय की शिकायतों पर जिला आबकारी अधिकारी अनिवेश सिन्हा ने आबकारी पुलिस बल के साथ निवाड़ी जिले की देसी शराब की दुकानों पर 2 दिनों लगातार सघन छापामारी की जिसमें टीला निवाड़ी राजापुर बनगाय चकरपुर दुकानों पर कंपटीशन के चलते शराब ठेकेदारों के द्वारा शासकीय दर से कम दरों पर शराब विक्रय पाए जाने पर आबकारी अधिनियम लाइसेंस शर्तों के उल्लंघन पर अधीनस्थ अधिकारियों की कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया