मप्र / मोहन भागवत ने कहा- धर्म संस्कृति एवं समाज के सर्वांगीण विकास को पूरा करने का दायित्व हमारा

भोपाल. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने प्रांतीय एवं जिला प्रचारकों की बैठक में कहा कि धर्म संस्कृति एवं समाज के सर्वांगीण विकास को पूरा करने का दायित्व हमारा है। इस दायित्व को पूरा करने के लिए हम सभी को मनुष्य निर्माण के कार्य में लग जाना चाहिए। भागवत राजधानी में संगठनात्मक बैठकें कर रहे हैं। ये राजधानी के शारदा विहार सरस्वती शिशु मंदिर में हो रही हैं। संघ प्रमुख 4 दिन के भोपाल दौरे पर हैं।  



संघ प्रमुख ने कहा कि समस्याओं के समाधान के लिए ऐसे सामर्थ्यवान स्वयंसेवक खड़े करने हैं, जो हर परिस्थिति में खुद की भूमिका को तय करने के लिए तैयार रहें। उन्होंने इस बैठक में ग्राम विकास के कार्यों पर चर्चा की एवं वर्तमान कार्यों की समीक्षा के साथ आगामी वर्ष के कार्यक्रमों पर भी चर्चा की। इस दौरान सभी प्रांतीय एवं जिला प्रचारकों से उनके क्षेत्र की जानकारी ली गई। किस क्षेत्र में संगठन को मतबूत बनाने के लिए क्या कार्य किए गए। 


बुधवार को समन्वय समिति की बैठक  


बुधवार और गुरुवार को समन्वय बैठक होगी, जिसमें भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी भी शामिल होंगे। इसके साथ ही एबीवीपी, भारतीय मजदूर संघ, विश्व हिंदू परिषद समेत करीब 15 अनुषांगिक संगठनों के प्रमुख और संगठन महामंत्री भी बैठक में आएंगे। बैठक में भागवत अनुच्छेद 370 को जम्मू कश्मीर से हटाने, तीन तलाक और सीएए के बाद प्रमुखों की क्या और कैसी भूमिका होनी चाहिए, चर्चा करेंगे। समाज में वह क्या संदेश दें कि सामाजिक समरसता बनी रहे, जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी।