केंद्रीय जेल में कवित्रियों ने बाँधा समां 

केंद्रीय जेल में कवित्रियों ने बाँधा समां 



केंद्रीय जेल में कवित्रियों ने बाँधा समां !


Gnews249:15 PM



हम तुम चाहे मीट भी जाएं हिंदुस्तान जरूरी है...


केंद्रीय जेल में कवित्रियों ने बाँधा समां


उक्त पंक्तियां दीप्ति गौड़ के द्वारा सेंट्रल जेल ग्वालियर मैं कहीं गई। अवसर था में द फेर आफ पब्लिक, स्टूडेंट वेलफेयर एवं एजुकेशन सोसाइटी के द्वारा आयोजित रविदास जयंती का, रविदास जयंती के अवसर पर केंद्रीय जेल ग्वालियर में संस्था के द्वारा एक कवियत्री सम्मेलन का आयोजन किया गया । आयोजन का शुभारंभ आयोजन के अतिथि विधायक मुन्ना लाल गोयल जी के द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। दीप प्रज्वलन के दौरान दिव्या सिंह यादव द्वारा सरस्वती वंदना गाई गई।

इस पर इस अवसर पर विधायक जी द्वारा अपने उद्बोधन के दौरान बंदी व जेल बंदिनीयों को  सदाचरण अपनाने और किसी कारण बस उनसे हुए अपराध का पश्चाताप करते हुए अपनी सजा पूरी करें । सजा पूरी होने के बाद जब वापस समाज के बीच जाएं तो तो यहां से एक अच्छे नागरिक के रूप में जाएं और अपना जीवन कोषाली पूर्वक अतीत करें और ऐसी कोई नौबत ना आने पाए जिंदगी में दोबारा कि कभी तुम्हें जेल का मुंह देखना पड़ा इस प्रकार का उद्बोधन देते हुए उन्होंने बंदियों को मोटिवेट किया। 

इसके बाद गीत गजल कविता पाठ का शुभारंभ हुआ जिसके आज जिसकी शुरुआत टूटते तारों से मांगी है मन्नत आज खुश रहे दुनिया और युद्ध से आएं बाज लाइनों के साथ मनीषा गिरी ने किया। इसी क्रम में , डॉ दीप्ति गौड़ ने आज नशे का चलाना लोग का दुनिया में चल बैठा है सबके सिर पै भूत नशे का लेकर बोतल बैठा है... सीता चौहान ने , जला दो समय उजालों को आने दो इन दोनों को कहीं दूर चले जाने दो... निशी भदौरिया ने , जीवन पथ आसान नहीं दूर तक जाना है गिरना उठना और संभलना संघर्षों ने माना है... ज्योत्सना सिंह ने, बांटिए बेहिसाब दुआएं इन में पैसा नहीं लगता यहां सब किराएदार हैं... 

दिव्या सिंह यादव ने, वीर सैनिकों का की कुर्बानी का सम्मान जरूरी है हम तुम चाहे मीट भी जाएं हिंदुस्तान जरूरी है...  के अलावा निशी भदौरिया, प्रतिभा द्विवेदी ,आशा पांडे, सीता चौहान संगीता गुप्ता जेल मेंटोर और जेलर प्रभात कुमार जी के द्वारा भी काव्य पाठ किया गया।  आयोजन का जेल में बंद महिला और पुरुष बंदियों ने सुना को देखा। आयोजन खुले मंच पर किया गया था। 

आयोजन की मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश शासन की कैबिनेट मंत्री , महिला बाल विकास इमरती देवी रही और आयोजन की अध्यक्षता संत कृपाल सिंह महाराज ने की। आयोजन की खास बात यह रही कि आयोजन के शुरू से लेकर अंत तक महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी पूरे आयोजन के दौरान मौजूद रही । 

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संत कृपाल सिंह महाराज ने  भी आयोजन का भरपूर आनंद लिया दोनों ही अतिथियों ने आयोजन समाप्त होने से पहले जेल बंदियों को संबोधित करते हुए उन्हें अच्छा जीवन जीने की सलाह दी। दोनों ही अतिथियों ने अच्छे व्यवहार के चलते उन्हें जल्द जेल से बाहर होने की ईश्वर से प्रार्थना भी की।.

बोधन के पश्चात अतिथि उद्बोधन के पश्चात संस्था के सचिव रवि यादव, उपाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह, सुनील राजपूत, आदि संस्था सदस्यों द्वारा सभी कवित्रियों, अतिथियों, सामाजिक क्षेत्र में पर्यावरण के लिए विशिष्ट कार्य करने वाले प्रदीप लक्षणे,  जेल मेंटोर, जेल अधीक्षक मनोज साहू एवं जेलर प्रभात कुमार जी का सोल सम्मान पत्रक व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। 

पूरे आयोजन के बीच हमारे विशेष आमंत्रित अतिथि, प्रख्यात कवि  श्रीचिरार जी,भारतीय अपना अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बादाम सिंह राजपूत, पत्रकार रामकिशन कटारे, अभिषेक शर्मा आदि सहित तमाम गणमान्य जन मौजूद रहे। इस भव्य आयोजन का समापन जेलर प्रभात कुमार जी के द्वारा किए गए आभार प्रदर्शन के साथ संपन्न किया गया।