जिला शिक्षा विभाग से अटैचमेंट को लेकर फरमान जारी
दतिया । जिला शिक्षा विभाग से अटैचमेंट को लेकर फरमान जारी , समस्त जिले के संकुल प्राचार्य को आदेशित किया जाता है , कि जो भी शिक्षक अन्य संस्थाओं में अटेचमेन्ट पर है , तुरंत अपनी मूल संस्था ( स्कूल) में उपस्थित हो , अन्यथा उन पर दंडात्मक कार्यवाही की जायगी , संकुल प्राचार्य को भी पत्र के माध्यम से अवगत करवाया गया है कि , अगर संकुल से सम्बंधित टीचर अटैचमेंट पर है और संकुल प्रभारी के द्वारा उनको बापिस नही बुलाया जा रहा है तो संकुल प्रभारी की वेतन रोक दी जायगी, पूर्व में भी समस्त संकुल प्रभारी प्राचार्य को पत्र के माध्यम से अवगत करवाया गया था , लेकिन देखने मे आया है कि अटैचमेंट पर जो टीचर है बो अपनी मूल संस्था पर नही पहुँच रहे , जिसके एवज में आज दिनांक को जारी आदेश के अनुसार समस्त संकुल को आदेशित किया जाता है , की अटैचमेंट खत्म कर टीचरो को मूल संस्था बापिस बुलाये।