गुजरात दंगों के 6 दाेषी इंदौर आए, मंदिर की सफाई की; जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इन्हें अस्पताल में भी सेवा करने भेजेगी
इंदौर । गुजरात में गोधरा कांड के बाद आणंद जिले में हुए दंगों के 15 दाेषियाें को सुप्रीम कोर्ट ने सशर्त जमानत दी है। शर्त यह कि सभी इंदौर और जबलपुर में रहकर अस्पतालों में सेवा करेंगे। इसी आदेश के तहत 6 लाेग सोमवार को इंदौर आए। सभी खंडवा रोड पर मंदिर में रुके हैं। ये लोग मंदिर की सफाई, जूते-चप्पल व्यवस्थित रखने जैसे काम कर रहे हैं। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इन्हें एमवाय अस्पताल या किसी सरकारी अस्पताल में भी सेवा करने भेजेगी।
रात में पूरा परिसर धोया
प्राधिकरण के विधि अधिकारी सुभाष चौधरी के मुताबिक, सभी दाेषी सोमवार शाम मंदिर आ गए थे। शर्त के मुताबिक आते ही सभी ने मंदिर में झाड़ू लगाई। इसके बाद रात में परिसर को पानी से धोया। मंदिर में जितने भी लोग भोजन करते हैं, उनके बर्तन साफ किए। अब जल्द ही इन्हें अस्पतालों में भेजा जाएगा। इन छह लोगों को हत्या के आरोप में उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी। 8 साल से ये जेल में थे।