गर्मियों से पहले करें पानी की समस्या का निदानः श्री पाठक
ग्वालियर l दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में अमृत का कार्य होने के बाद पानी और सीवर की समस्या नही रहना चाहिए। गर्मी का मौसम चालू होने से पहले जहां पानी की समस्या है उन जगहों का क्षेत्र में भ्रमण करके चिन्हित कर समस्या का तुरंत निराकरण करायें। गर्मियों में दक्षिण विधानसभा का एक भी नागरिक पानी के लिए परेशान नही होना चाहिए। उक्ताशय के निर्देश ग्वालियर दक्षिण विभानसभा के विधायक श्री प्रवीण पाठक ने आज निगम मुख्यालय में दक्षिण विधानसभा में किये जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में निगम अधिकारियों को दिये।
निगम मुख्यालय में आयोजित बैठक में विधायक श्री प्रवीण पाठक ने पिछली बैठक के ऐजेंडे के जो कार्य होने थे उन कार्याें की समीक्षा की तथा प्रत्येक कार्य की प्रोग्रेस रिर्पोट जानी। विधायक श्री पाठक ने अधिकारियों से पूछा कि पिछली बैठक में 11 स्पॉट तय किये थे जिन पर अमृत योजना के तहत कार्य कराये जा रहे थे, उनका कितना कार्य हुआ है और कितना शेष बचा है तथा यातायात में बाधक बन रहे पोलों को हटाया क्यों नही गया है। साथ ही रेस्टोरेशन का कार्य धीमी गति से क्यों किया जा रहा है। जिस पर निगम अधिकारियों ने बिंदुवार चर्चा करते हुए विधायक श्री प्रवीण पाठक को कार्यों के बारे में जानकारी दी।
विधायक श्री पाठक ने कहा कि अमृत योजना के तहत सीवर और पानी का काम आप 100 मीटर लाइन डालने के बाद पहले उसका रेस्टोरेशन करोगे फिर आगे की लाइन डालोगे। आने वाले समय में नगर निगम के चुनाव आने वाले हैं, विधानसभा में किसी भी कार्य की पेंडेंसी बर्दास्त नहीं की जायेगी।
विधायक श्री पाठक ने कहा कि दक्षिण विधानसभा मंे अमृत के तहत किये जा रहे कार्यों का प्रतिदिन रिव्यू होगा तथा आपको प्रतिदिन बताना होगा कि आज कितना काम हुआ है एवं कितना शेष बचा है। विधायक श्री पाठक ने अधिकारियों के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि अमृत का कार्य 2017 में चालू हुआ था परंतु समय सीमा मे कोई भी कार्य पूर्ण नही हुआ है। जिससे आमजनों को काफी समस्या का सामना करना पड रहा है।
अधिकारियों ने समाधिया कॉलोनी में डीएमए मिलान के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कल हम डीएमए का मिलान करके देखेगें कि कहीं लीकेज तो नहीं तथा सभी घरों में पानी पहुंच रहा है कि नहीं। इस पर विधायक श्री पाठक ने कहा कि कल प्रभारी मंत्री शहर मंे है अगर उनके सामने हम डीएमए मिलान का ट्रायल लेगंे तो बहुत अच्छा रहेगा।
बैठक में विधायक श्री पाठक ने कहा कि दक्षिण विधानसभा में कहां कहां पानी की समस्या है उसको हम कैसे दूर कर सकते हैं, गर्मी आने से पहले प्लानिंग करना है। साथ ही दक्षिण विधानसभा का डिजीटल मैप तैयार कराना है जिसमें सीवर, पानी, बिजली, मोबाइल नम्बर, कॉलोनी सभी जानकारी हो और आमजन एप के माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज करा सकंे।
बैठक में विधायक श्री पाठक ने कहा कि केआरजी कॉलेज और कमलाराजा अस्पताल में पिंक टॉयलेट स्मार्ट सिटी के तहत बनाये जा रहे हैं, उनकी जगह चिन्हित कर ली गई है एवं गर्ल्स कॉलेज और स्कूलों में सेनेटरी नैपकीन की मशीन के लिए पिछली बैठक में तय हुआ था परंतु अभी तक किस कारण से नही लगी है।
विधायक श्री पाठक ने कहा कि 7 दिन बाद सभी कार्यों की रिव्यू बैठक आयोजित की जायेगी। बैठक में अपर आयुक्त दिनेश शुक्ला, डीएसपी ट्रैफिक नरेश अन्नोटिया, सीसीओ कीर्तिवर्धन मिश्रा, सीओ सुरेश अहिरवार, सुरेन्द्र जैन, सहायक यंत्री जागेश श्रीवास्तव सहित मुख्य समनव्यक अधिकारी, सहायक यंत्री अमृत, क्लस्टर अधिकारी एवं सभी संबंधित क्षेत्राधिकारी उपस्थित रहे।