दिल्‍ली चुनाव बाद महंगाई की मार, 150 रुपये तक बढ़े गैस सिलेंडर के दाम

दिल्‍ली चुनाव बाद महंगाई की मार, 150 रुपये तक बढ़े गैस सिलेंडर के दाम


दिल्‍ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के एक दिन बाद ही आम लोगों को बड़ा झटका है. दरअसल, एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम 149 रुपये तक बढ़ा दिए गए हैं।



आम लोगों पर महंगाई की मार




नईदिल्ली। बिना सब्‍सिडी वाले सिलेंडर 858.50 रुपये में मिलेंगे। मुंबई में बिना सब्‍सिडी वाले सिलेंडर के दाम 145 रुपये बढ़े। पहले से ही महंगाई की मार झेल रहे आम लोगों को एक और बड़ा झटका लगा है. दरअसल, इंडेन गैस के बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर 150 रुपये तक महंगे हो गए हैं. देश की राजधानी दिल्‍ली में 14 किलोग्राम के गैस सिलेंडर के दाम 144.50 रुपये बढ़ गए हैं. अब दिल्ली में बिना सब्‍सिडी वाले गैस सिलेंडर 858.50 रुपये में मिलेंगे.


वहीं, कोलकाता के ग्राहकों को 149 रुपये ज्यादा चुकाकर 896.00 रुपये के दाम पर सिलेंडर मिलेगा. इसी तरह मुंबई में 145 रुपये की बढ़ोतरी हुई है और अब यहां सिलेंडर की नई कीमत 829.50 रुपये हो गई है।