ब्रेल दृष्टिहीन बालक ऑरक्रेस्ट्रा की धुन पर हुआ सुंदरकांड
यू तो रामचरितमानस पाठ,रामायण का वाचन और सुंदरकांडकरते हुए आपने कई मंडलियां व आरक्रेस्ट्रा देखे होंगे, लेकिन 13 फरवरी को एडीजी ग्वालियर राजाबाबू सिंह जी के बंगले परगुरूवार को जिस मंडली द्वारा सुंदरकांड का पाठ किया गया उसेदेखकर हम भी आश्चर्य चकित हो गये। दर्शकों क्या आपने दृष्टिहीन बालक ऑरक्रेस्ट्रा देखा है या उसके बारेमें सुना है। यदी नही ंतो हम आपको बताने जा रहे ग्वालियर के इसदृष्टिहीन बालक ऑरक्रेस्ट्रा के बारे में जिसे सक्षम संस्था के द्वाराबनाया गया है। ऑरक्रेस्ट्रा के सभी सदस्य दृष्टिहीन हैं लेकिन ये ब्रेललिपी में लिखे गये धार्मिक ग्रंथों के सहारे ठीक उसी प्रकाररामायण,हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ करते हैं जिसतरह कोई प्राकंड विद्धवान पंडित संस्कृत या हिन्दी में लिखे गये ग्रंथके सहारे पाठ करता है। इनका यह ऑरक्रेस्ट्रा इन दिनों ग्वालियर में काफी मशहूर होता जारहा है। इन दृष्टिहीन बालकों द्वारा धार्मिक गृंथों के पाठ के साथसाथ भजन,माता की चौकी आदि के आर्डर भी लिये जाते हैं।जिसका इन्होंने एक निश्चित रेट तय किया हुआ है। संस्था के अध्यक्षडॉ.आलोक पुरोहित, और संयोजक मनोज पाण्डेय कि उन्होंने इनबालकों के हुनर को पहचानते हुए ऑरक्रेस्ट्रा के इंस्टूमेंट उपलब्धकरवाये हैं।इसके बदले में जो मिलता है वह इन बालकों के ऊपर ही खर्च करदिया जाता है। इस ऑरक्रेस्ट्रा के सदस्य हैं मुकंुद यादव,सूरजभानतोमर,पंकज वर्मा,राजू अनुरागी,शोभित द्विवेदी,अखिलेशयादव,नीरज,नरेंद्र,मनोज दास,सोनू जाटव, एवं सक्षम हैं। तो आपभी इस ऑरक्रेस्ट्रा का सहयोग करें और अपने यहां होने वालेधार्मिक आयोजनों के अवसर पर इसकी सेवाएंे लें। इनका संपर्कनंबर है 9131887443 l