अरेंज मैरिज करने वाला कपल बना लव सिंवॉल
वेलेंटाइन-डे के दिन प्रतिवर्ष इस जोड़े की तस्वीरों को सोशल मीडिया, पिं्रट मीडिया और सेकड़ों बेब साइट्स के द्वारा हजारों की संख्या में शेयर किया जाता है। इसकी वजह है इनकी एक तस्वीर का गूगल पर अपलोड कर दिया जाना।
वाक्या कुछ इस प्रकार है 17 वर्ष पहले ग्वालियर निवासी सौरभ जैन की नई नई शादी हुई थी और ये अपनी पत्नी मोनिका जैन को लेकर मलेशिया घूमने के लिये गये थे। उस समय मलेशिया में वेलेंटाइन-डे की तैयारियां जोरों पर थीं। उसी तयारी के लिये उक मॉल के बाहर गुलाब के फूलों से एक विशाल हॉर्टशेप तैयार किया गया था। उसी हॉर्टशेप को यह नव विवाहित जोड़ा एक दूसरे का हाथ थामे हुए निहार रहा था।
वह दिन था 12 जनवरी 2003, उसी समय वहां मौजूद एक चायनीज रिर्पोटर ने इस जोड़े से इनकी कुछ तस्वीरें खींचने की इजाजत मांगी। और उसने इनकी कई सारी तस्वीरें उस स्पॉट पर खींची और वह रिर्पोटर इनका ई मेल लेकर चला गया।
दूसरे दिन 14 फरवरी 2003 को उन्ही तस्वीरों में से एक तस्वीर भारत के कुछ अखबारों में छप गयी। जिसे देखकर ग्वालियर में उनके परिजनों ने सौरभ जैन को मलेशिया फोन लगाया और बताया कि उनकी मॉल में घूमते हुए हॉर्टशेप को निहारते हुए उनकी तस्वीर यहां भारतीय अखबारों में छपी है। यह खबर सुनते ही मोनिका और सौरभ जैन रोमांच और खुशी का मजा दो गुना हो गया।
तब से लेकर अब तक प्रतिवर्ष किसी न किसी अखबार मंे और सोशल मीडिया,और सेकड़ों बेबसाइट्स पर इनकी उसी तस्वीर का वेलेंटाइन डे के अवसर इस्तेमाल होता आ रहा है। अब तक इनकी तस्वीरें टाइम्स ऑफ इंडिया,इकोनोमिक टाईम्स,नईदुनिया,दैनिक भास्कर,द हिन्दू,नवभारत, आदि भारतीय अखवारों में छप चुकी है।
गुरूवार को वेलेंटाईन-डे की पूर्व अपनी यादें ताजा करते हुए पत्रकारों को बताया कि हर तमाम अखवारों और सोशल मीडिया पर उसी तस्वीर को देखकर 17 वर्ष पुरानी यादें ताजा हो जाती हैं। और इसे याद कर वे अपने उन्हीं दिनों के बारे में सोचकर रोमांचित हो जाते हैं। सौरभ और मोनिका जैन के तीन बच्चे हैं।
पेशे से सौरभ जैन भारत पेट्रोलियम में ग्वालियर टेरेटरी प्रादेशिक प्रबंधक हैं और मोनिक योग प्रशिक्षक हैं। तो कहते हैं न कि क्या पता कौन सा एक पल आपको प्रस्द्वियों की बुलंदियांे पर पंहुचा देगा यह तो किसी को भी नही ंपता। ऐसा वह एक पल था जब उस चायनीज रिर्पोटर ने मोनिका और सौरभ की तस्वीर खींचकर इंटरनेट पर अपलोड कर दिया। और इनका वही एक पल इन्हें वर्षाें से खुशियां दे रहा है और देता रहेगा।