अनियंत्रित कार ईंट भट्टे से टकराई, तीन की मौके पर मौत, एक ने हॉस्पिटल में दम तोड़ा
हनुमानगढ़। टाउन थानाक्षेत्र के चोहिलावांली गांव में टायर फटने से कार ईंट भट्टे की दीवार से टकरा गई। बुधवार देर रात हुए हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। मृतक हनुमानगढ़ जिले के थालड़का, चौहिलांवाली और भूकरका के रहने वाले थे। बताया जाता है कि टक्कर इतनी तेज थी कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है। कार में सवार तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। दो घायलों को पुलिस ने रावतसर सीएचसी पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान एक की मौत हो गई। हालत नाजुक होने पर अन्य घायल को हनुमानगढ़ टाउन राजकीय चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।
इनकी गई जान
हादसे में मुकेश पुत्र रामेश्वरलाल, नवीन पुत्र अशोक कुमार, धर्मपाल पुत्र ओमप्रकाश और अजय कुमार पुत्र अशोक कुमार की मौत हो गई। हादसे में भागीरथ पुत्र रामकुमार घायल है। शुरुआती जांच के अनुसार हादसा कार का टायर फटने से हुआ।