अखिल भारतीय बोलीबोल टूर्नामेंट में खेलेंगी राष्ट्रीय टीमें 18 से 20 तक चलने वाले आयोजन की तैयारियां अंतिम चरण में आयोजन केा लेकर क्षेत्रीय विधायक ने की प्रेसवार्ता
शिवपुरी । शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग में शासकीय छ़त्रसाल स्टेडियम पर आयोजित होने जा रहे अखिल भारतीय बोलीबोल टूर्नामेंट की तैयारियों का सिलसिला जारी होकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। पिछोर के विख्यात खिलाडी एवं खेल शिक्षक रहे स्व0 गणेश दत्त पाठक की स्मृति में आयोजित होने जा रहे राष्ट्रीय स्तर के बाॅलीबोल टूर्नामेंट का आयोजन क्षेत्रीय विधायक केपीसिंह कक्काजू एवं क्षेत्र के वरिष्ठ खिलाडी रह चुके वरिष्ठजनों की बनाई गई आयोजन समिति के तत्वाधान में सम्पन्न होगा। इस मौके पर कार्यक्रम आयोजक पिछोर के क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व मंत्री केपीसिंह कक्काजू ने रेस्ट हाउस पर आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान जानकारी देते हुये बताया कि जिन्होंने मुझे पढाया है, जो मेरे शिक्षक रहे स्व0 गणेशदत्त पाठक की स्मृति में आयोजित होने जा रहे अखिल भारतीय बाॅलीबाॅल प्रतियोगिता का आयोजन पिछोर के शासकीय छत्रसाल स्टेडियम में 18 से 20 फरवरी 2020 में सम्पन्न होगा। टूर्नामेंट के दौरान सभी प्रतियोगितायें प्रातः 9 से 05 बजे तक सम्पन्न होंगी। अखिल भारतीय स्तर का यह बाॅलीबाॅल टूर्नामेंट पिछोर में पहली बार खेलप्रेमियों को देखने को मिलेगा। जिसमें राष्ट्रीय स्तर की टीमंे भाग ले रही हैं। श्री सिंह ने टूर्नामेंट के आयोजन हेतु अपने समय के खिलाडी रह चुके वरिष्ठजनों की आयोजन समिति की घोषणा करते हुये आयोजन समिति के तत्वाधान टूर्नामेंट का सफल आयोजन कराये जाने की बात कही। आयोजन समिति में बृजमोहन पाठक, रसीद कुर्रेशी, जेपी चैरसिया, रामेश्वरदयाल पाठक, आदित्य अग्निहोत्री, जनार्दन पाठक, श्याम पाठक, लक्ष्मीनारायण भदौरिया, रूद्र पाठक, विजयसिंह यादव, राजेन्द्र भटट, देवेन्द्र भट्ट, कोमलसिंह, जहीर खांन, आविद खान, किशोरी भट्ट, सुरेश मिश्रा, एवं कैलाश नीखरा को शामिल किया गया है। टूर्नामेंट में दिल्ली, हरियाणा, महाराष्ट्र , छत्तीसगढ आदि स्थानों की टीमें भाग लेकर आयोजन को भव्य बनायेंगी। टूर्नामेंट के दौरान टीमों को तीन तीन के दो पूलों में बांट दिया जायेगा। सबको सबसे खेलने का अवसर प्राप्त होगा। अंत में प्रथम व द्वितीय के लिये दो टीमें आपस में क्रास भिडेंगे जिनमे चुनी हुई टीमों का फायनल मुकाबला देखने को मिलेगा। बिजेता, उपबिजेता टीमों के लिये पुरूस्कृत किया जावेगा।
स्टेडियम में तैयारियां अंतिम चरण में
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवपुरी जिले के पिछोर शासकीय छत्रसाल स्टेडियम में आयोजित होने जा रहे अखिल भारतीय बाॅलीबाॅल टूर्नामेंट में देश के कोने कोने से आ रही बाॅलीबाॅल टीमों के रोमांचक मुकाबलों को देखने के लिये दूरदराज क्षेत्र के खेलप्रेमी लोग इस स्टेडियम में आयेंगे। राष्ट्रीय स्तर के खिलाडियों के रोमांचक मुकाबलेां के प्रदर्शन हेतु पिछोर के छत्रसाल स्टेडियम में खास तैयारी की जा रही है। लगभग सभी तैयारियंा अंतिम चरण में होकर स्टेडियम के ग्राउण्ड को सुविधायुक्त एवं साजसज्जापूर्ण बनाया जा रहा है।