आदिवासी महिला को भीड़ ने लाठी-डंडों से पीटा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

आदिवासी महिला को भीड़ ने लाठी-डंडों से पीटा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो





धार। जिले के मनावर इलाके में हुई मॉब लिंचिंग का मामला अभी शांत हुआ नहीं था कि शोसल मीडिया पर एक ओर वीडियो वायरल होने लगा है। वीडियो में कुछ युवक एक महिला की पिटाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि एक यह वीडियो दो महीना पुराना है और कुछ युवकों ने मिलकर एक आदिवासी महिला को लाठी—डंडों से बेरहमी से पीटा है। हालांकि अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि भीड़ ने महिला को क्यों पीटा है। मामला नालछा थाना के भीलतलवाड़ा की बताया जा रहा है। बता दें कि इस वीडियो और घटना की सत्यता की पुष्टि वौइस् ऑफ चम्बल न्यूज़ नही करता है। गौरतलब है कि 5 फरवरी को मनावर थाने के बोरलाय में भीड़ ने 6 लोगों की बच्चा चोर के शक में लाठी डंडों और पत्थरों से बेदम पिटाई कर दी। इनमें से 1 की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 5 गंभीर रूप से घायल हो गए।


इस मामले में पुलिस ने टीआई समेत 6 पुलिसकर्मी को निलंबित किया। वहीं मामले में अब तक 12 आरोपियों की गिरफ्तारी की है। इनमें से 6 आरोपियों को आज न्यायालय में पेश किया गया था। इसके बाद सभी को जेल भेज दिया। अब तक 10 को जेज भेजा गया है। एक आरोपी को पुलिस ने रिमांड में लिया है।