16 फरवरी को होगा मि.एमपी का चयन

16 फरवरी को होगा मि.एमपी का चयन


राज्यस्तरीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता के माध्यम से मिस्टर एमपीका चयन 16 फरवरी को जीवाजी क्लब ग्वालियर में किया जायेगा।प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश के 36 जिलों में से 250 से अधिकभागी (बॉडीबिल्डर) भाग लेने ग्वालियर आ रहे हैं। आयोजकों ने गुरूवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया किविभिन्न आयुवर्ग व वजन के अनुसार प्रतियोगियों के बीच मसलप्रदर्शन करवाया जायेगा। जजों के दिये फैसले के आधार पर विभिन्नकेटेगिरी में विजेताओं का चयन किया जायेगा।विजेताओं को 2 लाख रू के नकद पुरस्कारों का वितरण आयोजकोंद्वारा किया जायेगा। प्रथम पुरस्कार 4000,दित्तीय 3000,तृतीय2500,चतुर्थ 2000,पंचम 1500 रूपये के पुरस्कार, चैम्पियनऑफ चैम्पियन को 31000,बेस्टपोजर को 11000,बेस्ट इंप्रूब्डबॉडी 10000,बेस्ट मस्कूलर बॉडी वाले प्रतियोगियों को नकद केसाथ सील्ड व मैडल प्रदान किये जायेंगे। प्रतियोगिता 10 वजन वर्गमें होगी। प्रत्येक वर्ग में पांच पुरस्कार रखे गये हैं।